आठ मिनट में एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश, गार्ड को बनाया बंधक

0
93b13098cd0dc8d7e11e54298821f839

अजमेर{ गहरी खोज }: किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने एसबीआई एटीएम लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रूपनगढ़ रोड स्थित विश्वकर्मा स्कूल के सामने बने एटीएम बूथ पर स्कॉर्पियो सवार 6 से 7 बदमाश पहुंचे और वहां ड्यूटी दे रहे गार्ड को बंधक बना लिया।
बदमाशों ने सबसे पहले गार्ड बालकिशन शर्मा के हाथ-पांव रस्सी से बांध दिए और उसके मुंह पर स्प्रे कर बेहोश कर दिया। इसके बाद महज आठ मिनट में एटीएम मशीन को उखाड़कर स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। घटना से कुछ घंटे पहले ही बैंक की वैन एटीएम में कैश डालकर गई थी। पुलिस के अनुसार मशीन में उस समय करीब 16.47 लाख रुपये थे। वारदात की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एएसपी ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि जिलेभर में नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो की तलाश तेज कर दी गई है। बदमाशों ने पूरी वारदात प्रोफेशनल तरीके से की। गांधीनगर एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि गार्ड बालकिशन को होश आने पर उसने हाथ-पैर खोले और नजदीकी पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। बैंक अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार रात एटीएम में 18 लाख रुपये डाले गए थे, जिनमें से वारदात के समय 16.47 लाख रुपये मशीन में मौजूद थे। शहर के बीचोंबीच हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था और एटीएम बूथों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *