प्रतियोगी परीक्षा और कमीशन का कार्य करने वाले छात्र को केसिनो के जाल में फंसाया : 12.60 लाख का फ्रॉड

जोधपुर{ गहरी खोज }: शहर के बालसमंद एरिया में रहने वाले एक छात्र को कुछ लोगों ने केसिनो में जुआ- सट्टा की लत लगवाकर 12 लाख 60 हजार की ठगी कर ली। पीडि़त छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के साथ कमीशन का कार्य भी करता है। अब मंडोर थाने में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
मंडोर थाने में दर्ज मामले के अनुसार बालसमंद निवासी पूनमचंद पुत्र खानूराम देवासी ने रिपोर्ट दी। वह बीए फाइनल की पढ़ाई करने के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह जयपुर से कोचिंग कर रहा था। तब प्रोपर्टी डीलर आदि का कमीशन बेस करने लगा था।
साल भर पहले उसका सम्पर्क इकबाल खाँ पुत्र समीर खाँ निवासी रूडकली से हुआ था। जिसने केसिनो गेम में लाखों रूपये कमाने का प्रलोभन दिया था। उसने पार्टनर बनाने की बात की थी। बाद में उसका संपर्क माता का थान निवासी कालू और सूरसागर के मोहित से करवाया था और अक्षय कुमार जिसकी पहचान इकबाल के मार्फत हुई थी।
इसके अलावा भट्टी की बावड़ी निवासी श्रीकुमार उर्फ जीतू सोनी, मोहित के भाई अरविंद जोकि इसी कार्य में लगा हुआ था, उनसे मुलाकात करवाई गई। बाद में इकबाल को पहली बार में 3 लाख रूपये अपनी रिश्तेदार के मार्फत ऑन लाइन जमा करवाए गए। फिर नामजद कालू आदि ने मार्फत पचास हजार से दो लाख तक जमा करवाए गए। पीडि़त छात्र ने अपने कमीशन के पैसे भी इन लोगों के खाते में जमा करवाए।
रिपोर्ट में बताया कि जुआ- सट्टा केसीनो आदि के माध्यम से ऑनलाइन व रोकड़ रूपये इकबाल खाँ, कालू, मोहित, अक्षय कुमार, श्रीकुमार उर्फ जीतू सोनी, अरविन्द आदि ने ले लिए, मगर मुनाफा आदि नहीं दिया। इन लोगों ने उससे 12.60 लाख की ठगी कर ली। आरोप है कि पीडि़त को इन लोगों ने धमकी भी दी थी। जिससे वह कुछ दिन तक अपने घर से भी लापता रहा था।