मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे

अयोध्या{ गहरी खोज }: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए। यहां एयरपाेर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। डाॅ रामगुलाम यहां श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्रीमहर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपाेर्ट से मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते श्रीराम मंदिर जाएंगे। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री रामगुलाम सीधे राम मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से होते हुए करीब 15 किमी की दूरी तय कर प्रधानमंत्री का काफिला राम मंदिर पहुंचेगा। राम जन्मभूमि में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। राम मंदिर में वह करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान रामलला और राजा राम के दर्शन करने के साथ मंदिर निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे। राम जन्मभूमि परिसर में जटायु और कुबेर टीले पर पहुंचकर शिवजी का जलाभिषेक भी करेंगे।