लघु उद्योग भारती के कौशल केंद्र में 5 हजार युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में स्किल्ड किया जाएगा : अश्विनी वैष्णव

0
9028e9d382465e3f7a9ce126abbb5e2f

जयपुर{ गहरी खोज },: भारत के रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमेरिका की सिलिकॉन वैली में स्थित Y-combinator की तर्ज पर राजस्थान में भी इनक्यूबेशन, मेंटरशिप और फंडिंग के लिए नया प्लेटफॉर्म तैयार करने की जरूरत है और इसके लिए लघु उद्योग भारती के साथ भारत सरकार और राजस्थान सरकार मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती के जयपुर में बने आधुनिक कौशल केंद्र में भारत सरकार की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा और जिसके माध्यम से 5 हजार युवाओं को इस क्षेत्र में स्किल्ड करने के साथ उनके बेहतर प्लेसमेंट के लिए भी प्रयास किये जायेंगे।
केंद्रीय प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव आज लघु उद्योग भारती के सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र पर आयोजित आइडियोथोन-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को जन जन के उपयोग में लाने की जरूरत है और ये कुछ गिनी-चुनी कंपनियों के हाथों में ही सीमित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के विजन को साझा करते हुए बताया कि जो इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान विदेशों से मंगाया जाता था, वो अब देश में ही बन रहा है. उन्होंने बताया कि आज सेमीकंडक्टर से लेकर कई तरह की काम्प्लेक्स मॅन्युफॅक्चरिंग हमारे यहां हो रही है। आज ये इंडस्ट्री साढ़े ग्यारह लाख करोड़ रुपये की बन चुकी है और इससे 25 लाख लोगों को सीधे रोजगार भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल ही के जीएसटी रिफॉर्म से आम भारतीयों के जीवन को आसान बनाने का कार्य किया है। साथ ही ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया। वैष्णव ने जानकारी दी कि प्रदेश में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के साथ अन्य प्रोजेक्ट्स पर 55 हजार करोड़ के वर्क एक साथ ऑपरेशनल मोड में हैं।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाशचंद्र ने कहा कि उत्कृष्टता की भूख ने भारतीय उद्यमियों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लघु उद्योगों के बेहतर संचालन और गुणवत्तापरक उत्पादों के लिए जरूरी स्किल्ड फ़ोर्स को तैयार करने की दिशा में संगठन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये कार्य केवल सरकार के भरोसे छोड़ना उचित नहीं होगा। उन्होंने प्रदेश के टेक्सटाइल हब पाली में संगठन के प्रयासों से किये गए कौशल विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
प्रदेश उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कौशल विकास की महत्ता को रेखांकित करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रयासों की प्रशंसा की। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तकनीकी शिक्षा में की गई प्रगति के बारे में जानकारी साझा की। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कौशल केंद्र के समन्वयक महेंद्र खुराना ने केंद्र में संचालित कोर्सेस के बारे में बताया।
इस अवसर पर आइडियोथोन-2025 में प्राप्त हुई 175 प्रविष्टियों में से जयपुर के तन्मय व्यास और चारू वैष्णव के स्टार्टअप को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस स्टार्टअप के आइडिया से प्रभावित होकर रेल मंत्री वैष्णव ने उनके प्रोटोटाइप के एक्सपेरिमेंट के लिए रेलवे के जनरल मैनेजर को मंच से ही निर्देशित किया जिसमें एआई से ट्रेन की स्पीड को बेहतर और नियंत्रित किया जा सकता है। दूसरा पुरस्कार मुंबई की रीतिका को बेबी फिट स्टार्टअप एवं तीसरा पुरस्कार ग्यारहवीं कक्षा की स्टूडेंट्स को मूक बधिर लोगों के लिए बनाये साइनो प्रोडक्ट को प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्टोनमार्ट -2026 के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।जिसमें राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक एवं स्टोनमार्ट के संयोजक नटवरलाल अजमेरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *