पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से किया रूट मार्च

0
fb88b3246132aac068905b3e6bd566c6

झज्जर{ गहरी खोज }: कानून व्यवस्था पर नजर रखने और आमजन में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने गुरुवार को जिला के बेरी और दुजाना थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से रूट मार्च निकाला। नई दिल्ली से आई रैपिड एक्शन फोर्स की सी-194 की टीम ने कमांडेंट किशोर कुमार के दिशा निर्देशन में और सहायक कमांडेंट राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस के साथ मिलकर रूट मार्च का आयोजन किया। रूट मार्च शहर और कस्बे के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निकाला गया। इस दौरान पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने जिला के मुख्य बाजारों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
मार्च का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में दुकानदारों और विभिन्न लोगों से बातचीत की। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि सुरक्षा बलों की संयुक्त मौजूदगी से लोगों में विश्वास का माहौल बना। कई गांव में ग्रामीणों ने भी पुलिस के रूट मार्च को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों में कानून के प्रति भरोसा बना रहता है।
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं आमजनमानस में सौहार्द का वातावरण बनाए रखना है। इस मौके पर दुजाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और बेरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *