कल अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

0
f1c6f25846007a85f812d1096fd8de75

अयोध्या{ गहरी खोज }: मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। अभी कुछ दिन पूर्व पहले भूटान के प्रधानमंत्री ने अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला का दर्शन पूजन किया था। डॉ. रामगुलाम दूसरे विदेशी राष्ट्राध्यक्ष होंगे, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के अयाेध्या प्रवास के दाैरान सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर गुरुवार काे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ गौरव ग्रोवर और अन्य अधिकारियाें के साथ पुलिस लाइन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अधिकारी द्वय ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में तैनात अधिकारीं पूर्ण सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी फुंडे ने बताया कि माॅरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम वाराणसी से शुक्रवार सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर सहित पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *