छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर, मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी मारा गया

0
5b835e106f7528629cb9ea51b8f60a0b

गरियाबंद{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एक मुठभेड़ में दस नक्सली मारे गए हैं। इनमें केंद्रीय समिति (सीसी) का सदस्य और वांछित नक्सली नेता मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबलों को जिले के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद अभियान चलाया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दस नक्सली ढेर हो गए। मारे गए नक्सलियों में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण की पहचान की गई है, जो लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को वांछित था।
सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है।इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इससे नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *