मायावती ने गौतमबुद्ध पार्क में केयर सेंटर निर्माण न करने पर यूपी सरकार का किया धन्यवाद

लखनऊ{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद में स्थित गौतम बुद्ध पार्क में केयर सेंटर निर्माण न कराने के मामले में राज्य सरकार की सराहना की है। उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर गुरूवार को पोस्ट कर धन्यवाद दिया है।
बसपा प्रमुख ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद में कांशीराम नगर में स्थित गौतम बुद्ध पार्क, जो शहर का लोकप्रिय पार्क है तथा यह बौद्ध धर्म व बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं कांशीराम तथा विभिन्न वर्गों में भी विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल भी है। इसमें ‘सीनियर केयर सेन्टर’ का निर्माण अब नहीं करके इसे अन्यत्र बनाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है, जिसके लिए राज्य सरकार को भी धन्यवाद। मायावती ने कहा कि उम्मीद है कि यूपी सरकार आगे भी प्रदेश में सामाजिक शान्ति, आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए जरूरी कदम उठायेगी। उल्लेखनीय है कि बसपा प्रमुख मायावती ने बीते दिनों मुरादाबाद जिले में कांशीराम नगर में बने गौतमबुद्ध पार्क में होने वाले निर्माण को टालने के लिए यूपी सरकार से आग्रह किया था। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर योगी सरकार से सौहार्द का हवाला देते हुए इस निर्णय पर विचार दोबारा करने की मांग की थी।