महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली बार अम्पायर और रेफरी की जिम्मेदारी संभालेंगी महिलाएं

0
2d224dc9d702943c503694bc1267c868

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया। भारत में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए पहली बार पूरी तरह महिला अम्पायर और मैच रेफरी पैनल की नियुक्ति की गई है।
यह ऐतिहासिक फैसला इस ओर इशारा करता है कि अब टूर्नामेंट के सभी 31 मुकाबले महिला अम्पायर और महिला मैच रेफरी की देखरेख में खेले जाएंगे। आईसीसी ने इसे महिला क्रिकेट को सशक्त बनाने और खेल में लैंगिक समानता की दिशा में बड़ा कदम बताया है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में इसे महिला क्रिकेट के विकास का अहम पड़ाव बताते हुए कहा, “यह महिला क्रिकेट की यात्रा का ऐतिहासिक क्षण है। महिला अधिकारियों की यह नियुक्ति केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि अवसर, दृश्यता और प्रेरणा देने का माध्यम है। यह आने वाली पीढ़ियों को दिखाएगा कि नेतृत्व और प्रभाव का कोई लिंग नहीं होता।”
भारत में होने वाला यह 13वां महिला क्रिकेट विश्व कप 33 दिनों तक खेला जाएगा, जिसमें 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। पूरी तरह महिला अम्पायर और रेफरी की नियुक्ति से यह टूर्नामेंट खेल इतिहास में एक प्रेरणादायी मिसाल बनेगा।
आईसीसी ने कुल 14 महिला अम्पायर और 4 महिला मैच रेफरी के नाम घोषित किए हैं। इनमें क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न, जो तीसरी बार महिला विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी। इसके अलावा लॉरेन एगेनबैग और किम कॉटन भी पैनल का हिस्सा हैं। इन दोनों ने 2022 विश्व कप फाइनल में अंपायरिंग की थी। इसके अलावा ट्रूडी एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज़, जीएस लक्ष्मी और मिशेल पेरेरा को मैच रेफरी चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *