प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा रद्द

देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
देहरादून{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखंड पहुंचे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने देहरादून पहुंचे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री को एमआई 17 हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करना था। प्रधानमंत्री माेदी हवाई अड्डे से स्टेट गेस्ट हाउस पहुंच गए हें। वे यहां एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा मित्रों के साथ बैठक कर रहे हैं।