राष्ट्रपति भवन में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह 13, 20 और 27 सितंबर को नहीं होगा

0
ddc878a936f118004a7d35d3976697e0

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: रस्मी गार्डों की अदला-बदली का राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला परंपरागत ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह 13, 20 और 27 सितंबर को नहीं होगा। राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि सेरेमोनियल बटालियन राष्ट्रपति अंगरक्षक को डायमंड जुबली सिल्वर ट्रम्पेट एवं ट्रम्पेट बैनर प्रदान करने संबंधी प्रस्तुति समारोह की तैयारियों और अभ्यास में व्यस्त रहेगी। इसके मद्देनजर 13, 20 और 27 सितंबर को ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह हर शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया जाता है। इसमें राष्ट्रपति अंगरक्षक और अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियां भव्य सैन्य परंपरा के तहत अपनी ड्यूटी का अदला-बदली करती हैं। आकर्षक परेड, बैंड की धुन और औपचारिक सैन्य अनुशासन के कारण यह समारोह आम नागरिकों और पर्यटकों के बीच विशेष लोकप्रियता रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *