भारत-नेपाल सीमा पर काठमांडू जेल से फरार बांग्लादेशी तस्कर पकड़ा गया

0
a073a6cbca4e6205b95a58771e670939

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 47वीं बटालियन की चौकसी से काठमांडू केंद्रीय जेल से फरार एक बांग्लादेशी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने से पहले गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद अब्दुल है, जो नेपाल में रहकर सोने की तस्करी करता था और पिछले पांच वर्षों से काठमांडू की केंद्रीय जेल में बंद था। जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को नेपाल में एक उग्र जनआंदोलन के दौरान काठमांडू केंद्रीय जेल में जेल ब्रेक की घटना हुई। जिसका फायदा उठाकर मोहम्मद अब्दुल जेल से फरार हो गया और नेपाल से भागकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सहदेवा बॉर्डर आउटपोस्ट के पास पिलर संख्या 378 के निकट एसएसबी के सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसएसबी द्वारा की गई पूछताछ में मोहम्मद अब्दुल ने स्वीकार किया कि वह नेपाल में पिछले कई वर्षों से सोने की तस्करी के काम में लिप्त था। जेल से फरार होने के बाद उसकी योजना रक्सौल होते हुए कोलकाता जाने की थी, जहां से वह बांग्लादेश लौटना चाहता था। लेकिन एसएसबी की मुस्तैदी ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। एसएसबी 47वीं बटालियन ने आवश्यक पूछताछ के बाद मोहम्मद अब्दुल को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *