ट्रंप के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं : मोदी

0
fgt63ewsa

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक आकलन पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त की और विश्वास जताया कि यह वार्ता दोनों देशों के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं को तलाशने का मार्ग प्रशस्त करेगी। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार वार्ता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए भी उत्सुक हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।’’
मोदी की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के बाद आयी है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के ‘‘सफल निष्कर्ष’’ पर पहुंचने में ‘‘कोई मुश्किल’’ नहीं होगी और वह जल्द ही ‘‘अपने अच्छे दोस्त’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करेंगे।
भारत पर 50 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने के निर्णय के बाद ट्रंप की कड़ी टिप्पणियों से कई सप्ताह तक संबंधों में तनाव रहने के बाद, दोनों देशों के बीच रिश्तों में हाल में सुधार के संकेत मिले हैं। हाल में यह दूसरी बार है जब ट्रंप ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों की सराहना की है और इसके साथ ही उन्होंने मोदी की भी प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की टिप्पणियों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *