जॉली एलएलबी-3 के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला पहुंचे कानपुर

कानपुर{ गहरी खोज }: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला कानपुर के पार्वती बांग्ला रोड स्थित एक निजी मॉल पहुंचे। अपने चाहते कलाकारों को एक साथ एक मंच पर देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान अक्षय कुमार ने रेव मॉल में फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर लॉन्च किया। अक्षय कुमार कनपुरिया अंदाज में नजर आए। क्योंकि इस फिल्म में उनका किरदार कानपुर का रहने वाला है।
अपनी अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी-3 के ट्रेलर लॉन्च को लेकर बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला कानपुर पहुंचे। उनके साथ निदेशक सुभाष कपूर व जिओ स्टार स्टूडियो के प्रमुख अनित अंधारे भी मौजूद रहे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए मॉल परिसर में घण्टों फैंस उनका इंतजार करते रहे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी कलाकार चकेरी एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते मॉल पहुंचे थे।
अभिनेता अक्षय कुमार जौली एलएलबी-3 में जॉली मिश्रा की अहम भूमिका निभा रहे हैं जो कानपुर का रहने वाला है इसीलिए वह कनपुरिया अंदाज में कुर्ता और गमछा लपेटकर पहुंचे थे। जबकि अरशद वारसी मेरठ के रहने वाले जॉली त्यागी की भूमिका निभा रहे है। वहीं जज की भूमिका में सदाबहार अभिनेता सौरभ शुक्ला फॉर्मल में नजर आए। इस दौरान उन्होंने मीडिया और फैन्स से हंसी मजाक करते हुए फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया।
बताते चलें कि जॉली एलएलबी-3 फ़िल्म साल 2011 में घटित सच्ची घटना परआधारित है। जो आपको हंसाने के साथ-साथ कुछ सीख भी देकर जाएगी। ट्रेलर लॉन्च में दिखाया गया कि किस तरह से भू माफिया किसने की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं। फिर पुलिस और किसानों के बीच झड़प होती है। यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।