कैथल में 73 किलो डोडापोस्त सहित दो आरोपित काबू

कैथल{ गहरी खोज }: हरियाणा के कैथल जिले में नशा तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक सेल ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पूंडरी और चीका पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 73 किलो 550 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने नशा तस्करी में प्रयुक्त सामान जब्त कर आरोपिताें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई राजबीर सिंह की टीम ने गश्त के दौरान गांव हरिगढ़ किंगन में जयभगवान उर्फ जैबा के घर पर छापा मारकर गाड़ी में बैठे आरोपित को काबू किया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 61 किलो 390 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया। आरोपित जयभगवान उर्फ जैबा पर नशा तस्करी के चार पुराने मामले पहले से दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई में एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई राजेश कुमार की टीम सायंकालीन गश्त के दौरान गांव फरल में हरविंद्र सिंह के मकान पर दबिश दी। आरोपित को एक प्लास्टिक कट्टे सहित काबू किया गया। एईटीओ कैथल रोहित कुमार की मौजूदगी में हुई तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से 12 किलो 160 ग्राम डोडापोस्त बरामद किया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना पूंडरी में केस दर्ज किया गया। मौके पर पहुंचे एएसआई नरेंद्र सिंह ने उसे हिरासत में लिया।