ऑनलाइन फ्रॉड के आरोप में राजस्थान के दो युवक काबू

0
d44597de01607c380ba822297e1be49e

जींद{ गहरी खोज }: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड मामले में राजस्थान निवासी दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम जींद के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दालमवाला निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसे टेलीग्राम और सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रमोशन का ऑफर देकर धोखाधड़ी की गई। शिकायतकर्ता ने विभिन्न खातों और यूपीआई आईडी में कुल एक लाख 80 हजार रुपये की राशि जमा करवाई थी, लेकिन जब लगातार और रुपये जमा करने की मांग की गई तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत साइबर क्राइम जींद पुलिस को दी। मामले की गहन जांच के दौरान पता चला कि रकम अलग-अलग बैंकों के खातों में ट्रांसफर की गई थी । पुलिस ने ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट, केवाईसी और संबंधित बैंक खातों का रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान खाताधारक राजस्थान के जिला डिडवाना निवासी अशरफ अली को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से दो हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपित अशरफ अली से पूछताछ में नौशाद का नाम सामने आने पर नौशाद वासी तोषिणा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *