संपत्ति विवाद में छाेटे भाई की गाेली मारकर हत्या, आराेपित फरार

0
cd75d2f762a44fbd21a88aafa6710c22

मथुरा{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नौहझील थाना क्षेत्र के गांव शल्ल में संपत्ति विवाद के चलते बड़े भाई ने मंगलवार की देर रात अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। सूचना पर एसपी देहात और नौहझील पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी देहात सुरेश सिंह रावत ने बुधवार काे बताया कि गांव शल्ल निवासी चन्द्रपाल सिंह के बड़े बेटे संजीव और अजीत के बीच पिता की 12 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। अजीत अविवाहित है। मंगलवार रात 12 बजे झगड़े के दौरान संजीव सिंह ने अजीत सिंह (35)को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। चौकीदार डंबर सिंह ने गांव के रास्ते में शव पड़ा देखा और परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोनू सिंह, उपनिरीक्षक संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वारदात के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *