टीम इंडिया को बड़ा धक्का, इस सीरीज में नहीं दिखेंगे विराट-रोहित ऑस्ट्रेलिया टूर पर लौटेंगे

0
Screenshot_2025-09-10_161724

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय टीम अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज खास इसलिए है क्योंकि लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन उनकी अगले महीने भारत ए की ओर से प्रैक्टिस मैच खेलने की संभावना अब बेहद कम बताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया-ए का भारत दौरा 16 सितंबर से लेकर पांच अक्तूबर तक चलेगा। वहीं, भारत की सीनियर टीम अक्तूबर मध्य में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अक्तूबर 19 से लेकर नवंबर आठ तक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को भारत ए के लिए खेलने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह काफी हद तक असंभव है कि दोनों भारत ए के लिए तीन मैच खेलेंगे। इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और उन पर कोई दबाव भी नहीं डाला जाएगा।’
बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में 10 पॉइंट गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि जो भी सीनियर क्रिकेटर फिट हैं और चोटिल नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा। लेकिन कोहली और रोहित, जो अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं, इस नियम के तहत फिलहाल दबाव में नहीं होंगे।
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, ‘सिर्फ तभी आप उन्हें एक या दो भारत ए मैच खेलते हुए देख सकते हैं जब उन्हें गेम टाइम की जरूरत होगी। लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।’ हालांकि यह साफ कर दिया गया है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह फिट और उपलब्ध रहेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘वे बिल्कुल फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे।’
सेलेक्टर्स फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि चयनकर्ताओं द्वारा पहले ईरानी कप की टीम घोषित की जाएगी और कुछ चयनकर्ता बंगलुरु में दलीप ट्रॉफी फाइनल देखने भी जाएंगे। वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस समय टीम इंडिया के साथ दुबई में मौजूद हैं।
36 वर्षीय कोहली और 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल ही में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उनकी उम्र और भविष्य को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोहित फिलहाल वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन शुभमन गिल की युवा कप्तानी ने भविष्य की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे 30 सितंबर, तीन अक्तूबर और 5 अक्तूबर को खेले जाएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो बहु-दिवसीय रेड-बॉल मुकाबलों के लिए भारत ए का कप्तान बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *