अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: देश की अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को पूरे देश के साथ दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सुधिजनों ने लाला जगत नारायण जी के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्तदान कैम्प विशेष रूप से आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और पुरुषों ने रक्तदान किया। शिविरों में 272 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
पंजाब केसरी के संस्थापक स्व. श्री लाला जगत नारायण जी की स्मृति में नवोदय टाइम्स और पंजाब केसरी (जालंधर) समूह की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और भिवानी में रक्तदान शिविर लगाया गया। राजधानी के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित अंसल भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे। यहां 41 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अरूष चोपड़ा के साथ उन्होंने स्व. श्री लाला जगत नारायण जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि रक्तदान से पुनीत कार्य और कुछ नहीं है। सैकड़ों लोगों की जान खून नहीं मिलने के कारण चली जाती है। ऐसे में रक्तदान करना अति आवश्यक है। उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
शिविर में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा कि इस कैम्प का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय है, रक्तदान महादान है। उन्होंने एम्स से रक्त संग्रहित करने के लिए आई टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव व हरियाणा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेतली खासतौर पर उपस्थित हुए।
नेताओं ने स्व. श्री लाला जगत नारायण जी को श्रद्धांजलि दी। एम्स दिल्ली के मुख्य ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. पूनम कौशिक और उनकी टीम के सहयोग से दाताओं से रक्त लिया गया। इसके लिए एम्स की विशेष बस पहुंची थी। शिविर में लगभग 63 लोगों की बीपी, शुगर और वजन की जांच की गई, जिसमें 41 लोग रक्तदान के योग्य पाए गए। एम्स की टीम में डॉ. रुत नायक, डॉ. महिमा त्रिपाठी, लिपिका, यूसुफ सहित आठ सहयोगी शामिल रहे।
शहीद भगत सिंह हेल्प एंड केयर फॉर सोसायटी (रजि.) की ओर से शालीमार बाग के एई ब्लॉक में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। संस्था के संचालक और एंबुलेंस मैन के नाम चर्चित हिमांशु कालिया और उनकी पत्नी ट्विंकल कालिया जो देश की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर हैं, दोनों की सक्रियता से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के आयोजन में स्माइलिंग फेसेस डेंटिस्ट्री एंड एसथेटिक्स के डॉ. मृदु मिग्लानि व डॉ. राजीव मिग्लानि और अलोभा टेक्नोलॉजीस के डायरेक्टर नवीन कुमार का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। यहां पर 28 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान करने वालों में युवा खासे उत्साहित दिखाई दिए। महिलाओं ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया। श्री गुरुनानक चैरिटेबल ब्लड बैंक, जनकपुरी की टीम ने इस शिविर में रक्त संग्रहित करने का कार्य किया। रक्तदान कैंम्प के साथ यहां पर मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया। जिसमें निशुल्क जांचें की गईं। दांतों की जांच, त्वचा जांच, कई तरह की खून की जांचें, कैल्शियम, कॉलेस्ट्राॅल, यूरिक एसिड की जांच के साथ लोगों की शुगर जांच भी की गई।
अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर युनाइटेड हिन्दू फ्रंट, राष्ट्रवादी शिव सेना के मुख्य कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राष्ट्रवादी शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि मैं इस बात का गर्व करता हूं कि आतंकवाद के दौर में परम पूजनीय लाला जी के सानिध्य में देशहित के लिए कार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ था।
आज उनकी चौथी पीढ़ी के साथ मिलकर भी देश की एकता, अखंडता और हिन्दू समाज व सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के कार्य करने का मौका मिल रहा है। परम पूज्य लालाजी ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने लाला लाजपत राय के सानिध्य में स्वतंत्रता के आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आतंकवाद के काले दौर में धमकियों की परवाह न करते हुए अपनी कलम रूपी तलवार से लड़ते रहे। आज लालाजी के पुत्र श्री विजय कुमार चोपड़ा और पूरा चोपड़ा परिवार परिश्रम करके लालाजी के दिखाए हुए रास्ते पर चल रहा है। चोपड़ा परिवार किसी भी संकट के समय समाज की सहायता के लिए सदैव आगे रहता है।
मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रबंधन की तरफ से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के लोगों ने शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा और संचालक डॉ. निशांत शर्मा की विशेष उपस्थिति में कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूल के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान की महानता को समझते हुए ब्लड डोनेट किया।