प्रीत विहार शोरूम पर नीबू की रस्म पूरी करने के चक्कर में पहली मंजिल से नीचे गिरी थार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के प्रीत विहार में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। नई थार कार शोरूम की पहली मंजिल से नीचे सडक़ पर जा गिरी। दरअसल महिला ने शो-रूम से 27 लाख की थार खरीदी थी जो शोरूम की पहली मंज़िल पर रखी नई थार कार की डिलीवरी ली जा रही थी, कार की पूजा का कार्य भी शोरूम में ही संपन्न किया गया। कार खरीदने वाले प्रदीप और उनकी पत्नी मणि पवार कार में बैठे थे। शोरूम का सेल्समैन विकास कार के फीचर्स समझा रहा था। जैसे ही कार स्टार्ट की गई, वह सीधे पहली मंज़िल से नीचे फुटपाथ पर गिर गई।
दरअसल कार की पूजा के बाद कार घर ले जाने से पहले नींबू पर चढ़ाने की रस्म पूरी करनी थी जैसे की नींबू को कार के पहिए के नीचे रखा गया महिला ने कार का पहिया नींबू पर चढ़ाने के लिए एक्सीलेरेटर, तेज दबा दिया। जिसके बाद कार पहली मंजिल बने शोरूम की दीवार पर लगे शीशे को तोड़ती हुई करीब 15 फुट नीचे जा गिरी। कार के गिरते ही शोरूम व सडक़ पर हडक़ंप का माहौल बन गया।
जिस समय यह घटना हुई उस समय विकास मार्ग मुख्य मार्ग की सर्विस लेन पर काफी चहल पहल होती है। शुक्र रहा की जिस समय व जिस स्थान पर कार ऊपर से गिरी उस समय वहां कोई नहीं था। हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा है व महिला व कंपनी कर्मचारी विकास को चोटें आई हैं। दोनों को पास के अस्पताल में भेजा गया जहां ये उपचार के दौरान दोनों को छुट्टी दे दी गई।
वहीं महिला के पति प्रदीप पवार का कहना था कि जैसे ही थार सडक़ से टकराई कार के एयर बैग खुल गए व उनकी पत्ऩी गंभीर हादसे का शिकार होने से बच गई। डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया का कहना है कि ये मामला थाना प्रीत विहार पुलिस के संज्ञान में आया है, लेकिन किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।