गैंगरेप की शिकार महिला की मौत, पुलिस हिरासत में दो आरोपित

0
2683abd5bc7092052620368e60f1b920

हमीरपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में सरेराह गैंगरेप की घटना में घायल गर्भवती व मंदबुद्धि महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इस घटना में फरार दोनों आरोपिताें को हिरासत में ले लिया है।
कुरारा थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन सालों से मायके में रह रही मंदबुद्धि महिला को गांव के ही दो लोगों ने घर से खेत ले जाकर पहले गर्भपात की दवा खिलाई फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना में पीड़िता को हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत लगातार खराब होने से चिकित्सकाें ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था। बुधवार काे इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।
थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि घटना की रिपोर्ट गांव के ही रामबाबू व मुन्नीलाल के खिलाफ दर्ज है। दोनों आरोपिताें को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता की आज मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *