नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ{ गहरी खोज }: नेपाल के काठमांडू में हिंसक विरोध-प्रदर्शन को लेकर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच समेत सीमा से सटे जिलाें की पुलिस और एसएसबी जवान अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी कर रही हैं। पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी भी सीमा से सटे जिलों के पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर पल-पल की खबर ले रहे हैं।
बहराइच जनपद के रूपईडीहा में पुलिस और सीमा पर तैनात एसएसबी ने मोर्चा संभाला हुआ है। नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रद्युमन सिंह और एसएसबी कमांडेंट 42वीं वाहिनी गंगा सिंह उदावत ने स्वयं सीमा पर पहुंचकर जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस और एसएसबी की टीमें चेकिंग अभियान समेत इलाके में गश्त कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
श्रावस्ती जिले में भी पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर पूरी चौकसी के साथ मुस्तैद है। एसएसबी के कमांडेंट अमरेंद्र कुमार अरुण के मुताबिक, नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को लेकर नेपाल और यूपी की सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की सभी चौकियां हाई अलर्ट पर हैं। सीमा पर हर आने-जाने वाले की कड़ी जांच की जा रही है।
जनपद बलरामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक बृजनंदन राय ने मंगलवार काे बताया कि जनपद से सटी नेपाल की स्थिति को लेकर सीमा कोयलाबास पर नजर बनी हुई है। यहां स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और एसएसबी की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है तथा सीमा के सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नेपाल जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के सभी सीमाओं पर पुलिस और एसएसबी के जवानों को अलर्ट रखा गया है। पुलिस मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के उन जिलों पर विशेष नजर रखी जा रही है जो नेपाल सीमा से सटे हैं।