धर्मेंद्र प्रधान 11 सितंबर को करेंगे आईआईएम अहमदाबाद के दुबई परिसर का उद्घाटन

0
500x300_1293859-up-home-guard-2024-2

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10 से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे 11 सितंबर को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के दुबई परिसर का उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अबू धाबी में आयोजित उद्घाटन समारोह में यूएई के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अब्दुल रहमान अल अवार भी शामिल होंगे। दोनों मंत्री शिक्षा क्षेत्र में चल रहे सहयोग पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे यूएई में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।
मंत्रालय के अनुसार, 10 सितंबर को मंत्री अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सारा मुसल्लम से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर का भी दौरा करेंगे, जहां अटल इनक्यूबेशन सेंटर (यह पहला विदेशी केंद्र है) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पीएचडी और बीटेक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। इस दौरान वे छात्रों और संकाय सदस्यों से भी बातचीत करेंगे। बाद में वे अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा करेंगे और सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
11 सितंबर को आईआईएम अहमदाबाद के दुबई परिसर के उद्घाटन के बाद मंत्री दुबई में वाणिज्य दूतावास पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर वे सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों से चर्चा करेंगे और यूएई के भारतीय स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ करेंगे। यात्रा का समापन दुबई में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत से होगा।
मंत्रालय के मुताबिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करना, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देना तथा छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए रणनीतिक साझेदारी विकसित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *