धनखड़ ने 50 दिनों से चुप्पी साध रखी है, देश को उनके मुखर होने का इंतजार: कांग्रेस

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के बीच मंगलवार को कहा कि जगदीप धनखड़ ने पिछले 50 दिनों से बड़े ही असामान्य ढंग से चुप्पी साध रखी है और अब देश को उनके मुखर होने का इंतजार है।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है।
संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले 50 दिनों से श्री जगदीप धनखड़ ने चुप्पी साध रखी है, जो उनके लिए बड़ी असमान्य बात है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव चल रहा है, देश उनके अभूतपूर्व और अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद उनके मुखर होने का इंतज़ार कर रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा और सत्ता में बैठे लोगों के ‘अहंकार’ से उत्पन्न खतरों आदि पर चिंता व्यक्त की थी।’’