सी.पी. राधाकृष्णन को वोट न देना तमिलों के साथ विश्वासघात है : वनथी श्रीनिवासन

कोयंबटूर{ गहरी खोज }: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत के लिए मंगलवार को कोयंबटूर के पुलियाकुलम मुंडी स्थित विनायकर मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया गया, जिसमें कोयंबटूर दक्षिण की विधायक वनथी श्रीनिवासन विशेष रूप से शामिल हुईं।
विधायक वनथी श्रीनिवासन ने इस अवसर पर कहा कि तमिलनाडु की जनता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हर कार्यकर्ता आज के इस दिन को ऐतिहासिक मानता है। आज उपराष्ट्रपति पद का चुनाव है। भाजपा की अगुवाई वाले राजग ने तमिलनाडु के कोंगु मंडल के सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। हम जानते हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन निश्चित रूप से जीतेगा और सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस समय पूरे तमिलनाडु में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता देश के कल्याण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सी.पी. राधाकृष्णन के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के मंदिरों में अभिषेक और पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
राज्य की सत्ताधारी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक)पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तमिल और तमिलों की बात करने वाली द्रविड़ मुनेत्र कड़गम दिल्ली में एक तमिल के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने पर तमिलों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा विश्वासघात कर रही है। इतिहास इसे कभी माफ नहीं करेगा। तमिलनाडु की आम जनता कभी माफ नहीं करेगी। विधायक वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि राजग में कई दल थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। जब किसी दल के भीतर कुछ मुद्दे उठते हैं, तो उस दल का नेतृत्व उसी के अनुसार निर्णय लेता है। राजग को मजबूत किया जाना चाहिए और हमारा एकमात्र लक्ष्य 2026 में द्रमुक सरकार को सत्ता से बाहर करना है। द्रमुक के खिलाफ एक रणनीति बनाई गई है और हम इसे लागू करने की प्रक्रिया में हैं।