फिर मिला एक और स्कूल को बम उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल

जयपुर{ गहरी खोज }: राजधानी जयपुर में बम उडाने का धमकी भरा ई—मेल मिलने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। फिर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार को शिप्रा पथ इलाके में स्थित महर्षि अरविंद स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी। ईमेल मे लिखा कि स्कूल में चौदह जगह पर आरडीएक्स लगाए गए हैं जो मंगलवार साढे तीन बजे तक फट जाएंगे। ऐसे में स्कूल को जल्द से जल्द खाली करवा लो। मेल पर धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद स्कूल प्रशासन मेल पर बम ब्लास्ट होने की धमकी मिलने की जानकारी पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही पुलिस,बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड समय तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। स्कूल में मौजूद सभी बच्चों सहित स्टाफ को बाहर निकाला गया। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी शुरू की गई। लेकिन पुलिस सहित तमाम एजेंसियों के हाथ कुछ नहीं लगने पर राहत की सांस ली। अब इस पूरे मामले की जांच जयपुर पुलिस की साइबर टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार महर्षि अरविंद स्कूल प्रशासन ने मंगलवार सुबह आठ बजे मेल को देखा था। इसके बाद स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी। मेल करीब 7:30 बजे स्कूल प्रशासन की मेल आईडी पर आया था। स्कूल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एटीएस बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। वहीं मेल में लिखा गया है कि स्कूल में चौदह जगह पर आरडीएक्स लगाए गए हैं जो मंगलवार साढे तीन बजे तक फट जाएंगे। ऐसे में स्कूल को जल्द से जल्द खाली करवा लो।
इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बिना देरी किए तत्काल प्रभाव से पूरे बच्चों को मुख्य ग्राउंड में लाकर खड़ा कर दिया। परिजनों को इमरजेंसी का एक मैसेज ईमेल कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने सर्च करना शुरू किया। सभी एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंचकर दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो जांच दल ने राहत की सांस ली। वहीं अब पुलिस प्रशासन और एटीएस धमकी भरा ईमेल भेजने वालों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से मामले की जांच जारी है। इससे पहले सोमवार को मानसरोवर स्थित स्प्रिंग फील्ड और शिवदासपुरा के एक निजी स्कूल को भी धमकी मिली थी। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के कई मामले सामने आ चुके हैं।