मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की अपील की

श्रीनगर{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की अपील की ताकि घाटी में ज़रूरी सामान पहुँचाया जा सके और फलों को देश के अंतिम बाज़ारों तक पहुँचाया जा सके। लगातार बारिश और भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है जिससे बागवानी उत्पादों से लदे सैकड़ों ट्रक फँस गए हैं। अब्दुल्ला ने श्रीनगर अपने निजी कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हमारे (रेलवे) ट्रैक खुले हैं। मैं रेल मंत्री से अनुरोध करूँगा कि अगर कश्मीर में ज़रूरी सामान लाने और यहाँ से फल ले जाने के लिए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाई जा सकें तो लोगों को कुछ राहत मिलेगी।