बलात्कार के झूठे केस में फंसाने के आरोप में महिलाओं सहित चार गिरफ्तार

0
31f8fc67f2b13a7eef769af0942a595a

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: बलात्कार के झूठे केस में फंसने की धमकी देकर एक्सटॉर्शन के मामले में थाना खेड़ीपुल पुलिस ने दो महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पदम नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने थाना खेडीपुल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक महिला ने उसके भाई के खिलाफ पुलिस थाना में रेप की शिकायत दी और जेल भेजने की धमकी देकर महिला व उसकी कथित भाभी ने पांच से छह लाख रुपए की मांग की है। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना खेड़ी पुल में टीम तैयार की और षड्यंत्र में शामिल महिला अनुपम (काल्पनिक नाम) को 50 हजार रुपए एक्सटॉर्शन के लेते हुए काबू कर मामला दर्ज किया। थाना खेडीपुल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी अनुपम (काल्पनिक नाम) व भतेरी (काल्पनिक नाम), सचिन निवासी इन्द्रा काम्प्लैक्स खेडीपुल व सुमित निवासी गांव मलपुर जिला बुलन्दशहर, यु.पी. हाल श्रीराम कालोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अनुपम (काल्पनिक नाम) ने सचिन व सुमित के साथ मिलकर पीडि़त को फंसाने की योजना बनाई थी। जिसके बाद अनुपम (काल्पनिक नाम) ने एक महिला भतेरी (काल्पनिक नाम) को कुछ पैसे का लालच देकर पीडि़त के साथ शारीरिक संबंध बनवाए और फिर इन्होंने पीडि़त को झूठे रेप केस में फंसाने का डर दिखा कर पैसे की डिमांड की थी और 50 हजार रुपए ले लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *