दिल्ली सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

0
1200-675-24978771-thumbnail-16x9-bomb-therath

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मध्य जिले के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली सचिवालय और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीटीबी मेडिकल कॉलेज) को मंगलवार काे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल में धमाके का समय भी बताया गया है। ई- मेल में तीनाें जगहों पर विस्फोट करने की बात लिखी गई थी। धमकी का ई-मेल मिलते ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। एहतियातन तीनों स्थानों को सुरक्षा घेरे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, धमकी भरा ईमेल सुबह प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। दिल्ली सचिवालय में एडिशनल डीसीपी मध्य जिला, एसीपी कमला मार्केट व एसएचओ आईपी एस्टेट मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते के साथ जांच शुरू कराई। इसी तरह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एटीओ, आईपी एस्टेट ने टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी तैनात की गई है।
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह पहली काॅल 11 बजे यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीटीबी मेडिकल कॉलेज) को मिली।उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और दिल्ली सचिवालय में बम है। सूचना के बाद दोनों जगह दमकल की एक-एक गाड़ियाें काे माैके पर भेजा गया। वहीं दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को धमकी वाले ईमेल के स्रोत की जांच में लगाया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस ईमेल की भाषा व स्टाइल पहले मिले कई फर्जी मेल से मिलती-जुलती है।
मध्य जिले के डीसीपी निधिन वलसन की ओर से जानकारी साझा कर बताया गया कि अब तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों जगहों की बारीकी से तलाशी जारी है। डीडीएमए, ट्रैफिक पुलिस व स्पेशल सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, घबराएं नहीं फिलहाल दोनों जगहों पर स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *