खरखौदा में अवैध 10 दुकानों पर प्रशासन की कार्रवाई

सोनीपत{ गहरी खोज }: सोनीपत जिला प्रशासन ने मंगलवार को खरखौदा क्षेत्र के गांव जिआऊद्दीनपुर की राजस्व भूमि पर अवैध रूप से बनाई जा रही 10 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की टीम ने की। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी के साथ अवैध रूप से तैयार की गई 10 दुकानों और 6 डीपीसी स्तर तक निर्माणाधीन दुकानों को प्रशासन ने तोड़ दिया। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर एसएमडीए द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध निर्माणों को प्रारंभिक चरण में ही रोका जा सके। जिला नगर योजनाकार नीलम शर्मा ने बताया कि प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर निगरानी और जांच कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि वहां सरकार द्वारा सड़क, पानी, सीवरेज और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जातीं। ऐसे निवेश से लोगों की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। एसएमडीए ने यह भी बताया कि नागरिक कॉलोनियों की स्वीकृति और अन्य संबंधित जानकारी के लिए प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क कर सकते हैं। तोड़फोड़ की कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ खरखौदा सुरेन्द्र आर्य, एसएमडीए प्रवर्तन टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी की गई।