मुख्यमंत्री ने आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र का किया स्मरण

भोपाल { गहरी खोज }: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह और राष्ट्रीय नवजागरण के प्रखर पुरोधा ‘भारतेंदु’ हरिश्चंद्र की जयंती पर स्मरण करते हुए नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारतेंदु जी ने गरीबी, पराधीनता और सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर विभिन्न विधाओं में अपनी बेबाक लेखनी से ‘भारतवर्षोन्नति’ का सन्मार्ग प्रशस्त किया। साहित्य जगत को समृद्ध बनाने में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।