15 सितंबर से पूर्णिया-कोलकाता के बीच शुरू होगी इंडिगो की नियमित उड़ान

0
a1bd5ef414801377416db2ef1e4217b3_624084425

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बजट एयरलाइन इंडिगो एयरलाइंस बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच 15 सितंबर से नियमित उड़ान शुरू करने जा रही है। यह सीधी उड़ान सप्ताह में तीन दिन – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सेवा की शुरुआत करेंगे।
इंडिगो ने बताया कि यह नई उड़ान योजना केंद्र सरकार की छोटे शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने वाली योजना ‘उड़ान’ के तहत संचालित होगी। इस सेवा के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी भारत के प्रमुख केंद्र कोलकाता के बीच यात्रा और अधिक आसान होगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट इंडिगो का 94वां घरेलू और 137वां समग्र गंतव्य बनेगा। बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया चौथा शहर होगा जो इंडिगो के नेटवर्क से जुड़ता है। नई उड़ान पर इंडिगो के एटीआर विमान सेवा उपलब्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *