एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे रक्षित दहिया और अंशुल मिश्रा

0
df77fa3842e3d9e93bb44e096585e8f7_163554606-1068x617

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: मौजूदा ऑल इंडिया एमेच्योर चैंपियन अंशुल मिश्रा और उभरते युवा गोल्फर रक्षित दहिया दुबई में होने वाली 16वीं एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे। टूर्नामेंट 23 से 26 अक्टूबर तक एमिरेट्स गोल्फ क्लब के विश्वस्तरीय मजलिस कोर्स पर खेला जाएगा।
रक्षित दहिया, अंशुल मिश्रा के अलावा राघव गुलाटी और रणवीर मितरू भी टीम में हैं। चारों खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। रक्षित दहिया ने 2024 में जापान में इस चैंपियनशिप में टाई-37वां स्थान हासिल किया था। अंशुल मिश्रा ने हाल ही में अमेरिका और सिंगापुर में शीर्ष-10 में जगह बनाई।
एशिया पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप को एमेच्योर गोल्फ का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। विजेता को 2026 मास्टर्स और 154वें ओपन में सीधे प्रवेश मिलेगा। उपविजेताओं को द ओपन क्वालिफाइंग सीरीज में स्थान मिलेगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, हांगकांग और इंडोनेशिया के कई शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। अब तक कोई भारतीय इस खिताब को जीत नहीं पाया है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों की उम्मीदें ऊँची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *