एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर साइबर ठगी, दो गिरफ्तार

0
dbb68174d5b748db36577132ef6d2f75

परगना{ गहरी खोज }: श्यामनगर में एसबीआई कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव बनकर साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर मनोहर तेज सोनेग ने अपने बैंक खाते की गोपनीय जानकारी साझा कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उनके खाते से चार लाख 58 हजार 999 की रकम निकाल ली।
शिकायत दर्ज होने के बाद बसुदेवपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान अब तक एक लाख 24 हजार 424 की राशि वापस दिलाई गई है। पुलिस ने सबांग से सबुज भुइंया और पटाशपुर से सुरजीत जाना को गिरफ्तार किया है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस वारदात में उनके कई साथी शामिल रहे हैं जिनके बारे में पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी फोन पर ओटीपी या पासवर्ड नहीं मांगता। इसलिए किसी भी संदिग्ध कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी साझा न करने की हिदायत दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *