उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान दस बजे से होगा शुरू, एनडीए उम्मीदवार ने राम मंदिर में की प्रार्थना

नई दिल्ली { गहरी खोज }: देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा। आज सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू होगा। एनडीए की तरफ से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन की ओर से उम्मीदवार पी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। मतदान संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में मंगलवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। शाम छह बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और फिर विजयी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा। सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मतदान करने पहुंचेंगे।
एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन सुबह लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। इससे पहले रणनीति के मुताबिक एनडीए के सभी सांसदों ने संबंधित राज्यों के मंत्रियों के घरों में नाश्ते पर अंतिम तैयारी के लिए पहुंचे । मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसद शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे, इसी तरह राजस्थान के एनडीए के सासंद अर्जुन राम मेघवाल के घर पहुंचे। प्रदेशों के आधार पर संबंधित प्रदेश से आने वाले मंत्री के घर से सभी सांसद मतदान करने पहुंचेंगे।
आज सुबह मीडिया से बातचीत में चुनाव को लेकर उत्साहित भाजपा की सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि हमारी जीत निश्चित है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि दोनों पार्टियां (बीजेडी, शिरोमणि अकाली दल) हमारे साथ नहीं हैं, उनके बिना हमारे पास स्पष्ट बहुमत है। इन पार्टियों के मतदान से दूर रहने से इंडिया ब्लॉक प्रभावित होगा, हम नहीं। सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुने जाएंगे और इंडिया ब्लॉक के (बी सुदर्शन) रेड्डी आंध्र लौट जाएंगे।