चतुर्थी का श्राद्ध कब है 10 या 11 सितंबर? नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त

धर्म { गहरी खोज } : पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर 2025 से हो गई है। सनातन धर्म में श्राद्ध पक्ष की अवधि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस दौरान लोग अपने पितरों की पूजा करते हैं। कहते हैं पितृ पक्ष में किया गया श्राद्ध एवं तर्पण पितरों की आत्मा को शांति दिलाता है जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। लेकिन इस बार पितृ पक्ष में चतुर्थी श्राद्ध की तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। कोई 10 तो कोई 11 सितंबर इस श्राद्ध की डेट बता रहा है। चलिए जानते हैं पंचांग अनुसार चौथे श्राद्ध की तारीख क्या रहेगी।
चतुर्थी श्राद्ध कब है 2025
इस साल चतुर्थी श्राद्ध 10 सितंबर 2025, बुधवार को मनाया जाएगा। दरअसल ये तीसरे श्राद्ध के साथ ही पड़ रहा है जिस वजह से ही ये सारी कन्फ्यूजन हुई है। पितृ पक्ष की चतुर्थी तिथि 10 सितंबर 2025 की दोपहर 03:37 से लग जाएगी और इसका समापन 11 सितंबर की दोपहर 12:45 पर होगा।
चतुर्थी श्राद्ध मुहूर्त 2025
कुतुप मुहूर्त – 11:53 ए एम से 12:43 पी एम
अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट्स
रौहिण मुहूर्त – 12:43 पी एम से 01:33 पी एम
अवधि – 00 घण्टे 50 मिनट्स
अपराह्न काल – 01:33 पी एम से 04:02 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 30 मिनट्स
पितृ पक्ष के चौथे दिन किसका श्राद्ध किया जाता है?
पितृ पक्ष का चतुर्थी श्राद्ध परिवार के उन मृतक सदस्यों के लिए किया जाता है, जिनकी मृत्यु किसी भी महीने की चतुर्थी तिथि पर हुई हो। चतुर्थी श्राद्ध को चौथ श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है।