जोड़ों में जम रहे यूरिक एसिड के क्रिस्टल को चूकनाचूर कर देगी ये चीज, दर्द और सूजन भी हो जाएगी कम

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: जोड़ों में दर्द, टखनों में सूजन और लालिमा आना सामान्य नहीं है। ये बढ़े हुए यूरिक एसिड के लक्षण हैं। अगर आपको भी जॉइंट्स में दर्द रहता है तो एक बार अपना यूरिक एसिड जरूर चेक करवा लें। खराब लाइफस्टाइल की वजह से हाई यूरिक एसिड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हम सभी के शरीर में यूरिक एसिड होता है जिसे किडनी फिल्टर करके निकाल देती है। लेकिन जब यूरिक एसिड बढ़ने लगता है तो ये जोड़ों में क्रिस्टल की तरह जमा हो जाता है। इससे ज्वाइंट पेन होता है। जोड़ों में तेज दर्द और सूजन होने लगती है। यूरिक एसिड को कम करने के लिए कुछ उपाय असरदार साबित होते हैं। हाई यूरिक एसिड को इन नुस्खों से कम किया जा सकता है।
यूरिक एसिड कम करने के असरदार उपाय
यूरिक एसिड में आंवला- यूरिक एसिड के मरीज को आंवला का सेवन जरूर करना चाहिए। आंवला में विटामिन सी और भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जिससे लिवर और किडनी का फंक्शन बेहतर होता है। इससे बॉडी डिटॉक्स होती है और बढ़ रहा यूरिक एसिड कंट्रोल होता है। आप आंवला का जूस पी सकते हैं। आंवला की चटनी खा सकते हैं या आंवला पाउडर का सेवन कर सकते हैं।
यूरिक एसिड में अलसी- हाई यूरिक एसिड के मरीज के लिए अलसी फायदेमंद है। आप भीगी हुई अलसी खा सकते हैं। अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जिससे जोड़ों के दर्द और सूजन कम होती है। अलसी यूरिक एसिड को बैलेंस करती है। इसके लिए 1 चम्मच अलसी के बीज 1 गिलास पानी में भिगो दें। सुबह ये पानी छानकर पी लें।
यूरिक एसिड में सेब का सिरका- एप्पल साइडर विनेगर हाई यूरिक एसिड को कम करने में असरदार माना जाता है। सेब का सिरका शरीर को नेचुरली डिटॉक्स करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे यूरिक एसिड में होने वाली सूजन कम होती है। दर्द में भी आराम मिलता है। इसके लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका डालकर पी लें।