शरत के संन्यास के बावजूद भारतीय टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल: राष्ट्रीय कोच

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राष्ट्रीय कोच संदीप गुप्ता ने सोमवार को कहा कि दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल के हाल ही में संन्यास लेने के बावजूद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का अच्छा पूल होने के कारण भारतीय टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल नजर आता है। गुप्ता फिलहाल राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में व्यस्त हैं, जो 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में आयोजित की जा रही है। स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा के बचपन के कोच गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट में लगभग 3000 प्रतिभागियों का शामिल होना, पूरे भारत में इस खेल के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है। गुप्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘भारत का टेबल टेनिस में भविष्य बहुत उज्ज्वल है। शरत कमल ने जो स्तर तय किया था, वह बहुत ऊंचा था। उसके बाद, प्रतिभाओं की कमी हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारे शीर्ष खिलाड़ी मानुष, मानव, साथियान, हरमीत और अंकुर भट्टाचार्य लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भारतीय टेबल टेनिस को बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं।’’