स्पाइसजेट ने क्रेडिट सुइस को 2.4 करोड़ डॉलर का भुगतान किया

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि उसने वित्तीय सेवा फर्म क्रेडिट सुइस को 2.4 करोड़ डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपये) का पूरा भुगतान कर दिया है। यह भुगतान तीन साल पहले हुए समझौते की शर्तों के अनुरूप किया गया है। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि मई, 2022 में हुए समझौते के समय क्रेडिट सुइस/ एसआर टेक्निक्स का कुल दावा 4.17 करोड़ डॉलर था। दोनों पक्षों ने इसे 2.4 करोड़ डॉलर पर निपटाने और किस्तों में भुगतान करने पर सहमति जताई थी। क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का एक अग्रणी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा प्रदाता है। स्पाइसजेट ने कहा कि यह समझौता एक पुरानी देनदारी को खत्म करता है जो मौजूदा प्रवर्तक के कार्यभार संभालने से पहले की व्यावसायिक व्यवस्थाओं से जुड़ा था। कंपनी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा, ‘‘इस भुगतान को पूरा करना प्रतिबद्धताओं को निभाने की हमारी क्षमता और संकल्प को दर्शाती है। यह न केवल पुराने दायित्व से मुक्ति दिलाता है बल्कि चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में आगे बढ़ने के हमारे प्रयासों को भी मजबूत करता है।’’