बूंदी-समोसे की कीमत और आंगनबाड़ी खर्च का फर्क देखकर लोग हुए हैरान

0
84-2

शहडोल{ गहरी खोज }: गोहपारू जनपद पंचायत की रामपुर ग्राम पंचायत में एक गड़बड़झाला सामने आया है। यहां बूंदी और समोसे के नाम पर लगभग 66,950 रुपये के बिल पास कराए गए। साथ ही, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी जैसी चीजों के नाम पर 53,000 रुपये के बिलों का भुगतान हुआ। जनपद CEO ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है।
यह मामला गोहपारू जनपद पंचायत के रामपुर गांव का है। सोशल मीडिया पर कुछ बिल वायरल हो रहे हैं। इन बिलों के अनुसार, दो महीने में बूंदी और समोसे के नाम पर लगभग 66,950 रुपये के पांच बिल पास हुए हैं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा जैसी चीजों के नाम पर लगभग 53,000 रुपये के तीन बिलों का भुगतान हुआ है
रामपुर के लोगों ने सरकार से इन बिलों की जांच कराने की मांग की है। वहीं, बिल देने वाले होटल के मालिक अब्दुल अली का कहना है कि ‘वह हर दिन कई बिल बनाते हैं, इसलिए किस बिल की बात हो रही है, यह देखने के बाद ही बता पाएंगे।’
यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जयसिंहनगर और बुढ़ार की ग्राम पंचायतों में भी बिलों के भुगतान में गड़बड़ी सामने आई थी। जयसिंहनगर की कुदरी ग्राम पंचायत में सिर्फ दो फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये का भुगतान किया गया था। बुढ़ार जनपद पंचायत के भठिया गांव में आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए 2,500 ईंटों के बदले 1,25,000 रुपये का बिल पास किया गया। जिला पंचायत CEO सौम्या आनंद ने इन दोनों मामलों में सरपंच और सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। साथ ही, एसडीएम और जनपद पंचायत CEO को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *