दो गाेतस्कर तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार, 14 गोवंश बरामद

0
a161fc79d94acfdfa55e7a4309a38ad8

उरई{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश उरई जिले में जालौन कोतवाली पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले दो आराेपिताें को रविवार की रात गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक डीसीएम ट्रक से 14 गाेवंशाें काे बरामद कर लिया गया। इनके कब्जे से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जबकि एक आराेपित और ट्रक मालिक फरार हैं। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने साेमवार काे बताया कि बीती देर रात गश्त के दौरान ग्राम लौना रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से वहां यूपी 33 टी 8289 नंबर की एक डीसीएम ट्रक की तलाशी में 14 गोवंश लदे मिले। डीसीएम से दो व्यक्तियों से पूछताछ में संदेहास्पद जवाब मिलने पर जब उनकी तलाशी ली गई ताे दाे तमंचा 315 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दाे मोबाइल फोन और 2,600 रुपये नकद जब्त किए गए। पकड़े गए दाेनों व्यक्तियों ने अपने नाम इब्राहिम और सलमान निवासीगण मोहल्ला पुरावली दरवाजा तकिया, लखना थाना बकेवर जिला इटावा हैं। दाेनाें के पूछताछ में गाेतस्कर हाेने की जानकारी पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस दाैरान पुलिस टीम काे देख माैके से गाेवंश तस्कराें का तीसरा सहयोगी छबिराम भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। मामले में ट्रक के मालिक का नाम और पता की जानकारी करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *