भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक गिरफ्तार

गुवाहाटी{ गहरी खोज }: गुवाहाटी महानगर की दिसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर भारी मात्रा में हेरोइन समेत एक मणिपुर के रहने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिसपुर पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने थाना क्षेत्र इलाके के ससल राधा नगर स्थित.साईंबाबा मंदिर के पास से एक मारुति ऑल्टो (एएस-01जीजी-9865) को रोककर ली गई तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया गया।
बाद पुलिस की टीम ने मणिपुर के बिष्णुपुर निवासी राजेश युमनाम को गिरफ्तार किर लिया। तलाशी के दौरान कार से 355 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया जिसे 30 साबुनदानी में भरकर कार के अन्दर बड़ी ही चतुराई से छुपा कर लाया गया था।
ड्रग्स के अलावा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित का पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया है। जब्त हेरोइन की कीमत एक करोड रुपए से अधिक आकीं गई है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।