राहत शिविरों में सुविधाओं की कमी से केजरीवाल नाराज

0
ntnew-11_33_029946226kejriwal

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के बाढ़ राहत कैंपों में बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे लोगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार परहमला बोला है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सरकार को राहत कैंपों में जाकर वहां रह रहे लोगों की दुर्दशा को देखने और उनकी तत्काल मदद करने की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोई सरकार ही नहीं है। दिल्ली की जनता बहुत दुखी है। उन्होंने दिल्ली सरकार से अपील करते हुए कहा कि जनता की तकलीफों पर ध्यान दें।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि इस साल मानसून में दिल्ली के लोग बहुत परेशान रहे हैं। जिस दिन भी बारिश आई है दिल्ली झील में बदल गई है। आप दिल्ली के किसी भी हिस्से में जाइए चाहे शालीमार बाग, राजौरी गार्डन, तिलक नगर, पटपडग़ंज, तुगलकाबाद या ग्रेटर कैलाश हो चाहे कनॉट प्लेस हर जगह पानी भरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी से पूछना चाहती हूं कि रेखा जी दिल्ली के लोग इतने परेशान हैं उनको परेशानी से बचाने के लिए आपने क्या किया? मानसून से पहले की तैयारी के लिए आपने क्या किया? आतिशी ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो मानसून की तैयारी तीन महीने पहले शुरू हो जाती थी। पहली बरसात से तीन महीने पहले पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और डीडीए सभी विभागों को बुलाकर मानसून की तैयारी की जाती थी।
मैं जानती हूं दिल्ली में जलभराव रोकना आसान काम नहीं है। दिल्ली में इतने लोग रहते हैं इतनी कॉलोनियां हैं इतनी अलग-अलग एजेंसियां हैं। आतिशी ने कहा कि अगर हमें दिल्ली में जलभराव रोकना है तो पहले से तैयारी करनी पड़ेगी। जहां पर एमसीडी का नाला पीडब्ल्यूडी से मिलता है वहां पर खड़े होकर डीसिल्टिंग करवानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *