नवाज की हैट्रिक की बदौलत पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय टी-20 सीरीज

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 7 सितंबर 2025 को खेले त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने शानदार हैट्रिक लेकर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह जीत एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। साहिबजादा फरहान (0) और सैम अयूब (17) जल्दी आउट हो गए। फखर जमान (27 रन) और कप्तान सलमान आगा (24 रन) ने कुछ देर पारी को संभाला, लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने दबाव बनाया। मोहम्मद नवाज (25 रन) और मोहम्मद हारिस (25 रन) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बना सका। राशिद खान (3/38) अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज की हैट्रिक की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला जीती। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 141 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 15.5 ओवर में 66 रन पर आउट हो गई जो इस प्रारूप में उसका न्यूनतम स्कोर है। नवाज ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए है।
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, ‘‘यह ऐसा विकेट था जहां 130-140 रन भी चुनौतीपूर्ण होते हैं और एक बार जब हम वहां पहुंच गए तो हमें पता था कि उनके लिए लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल होगा। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में फखर जमां ने 27, नवाज ने 25 और कप्तान आगा ने 24 रन का योगदान दिया है। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान राशिद खान ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए है। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। उसके केवल दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें राशिद ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।