कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, तीन जवान घायल

श्रीनगर{ गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के गुद्दर वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने गुद्दर वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई है। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान भी घायल हुए हैं। घायलों में एक सेना का अधिकारी भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं।” अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी जारी है। कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है।