दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल हुए ड्रॉ, वेस्ट जोन हारे बिना ही बाहर, साउथ के साथ सेंट्रल जोन फाइनल में

बंगलुरु{ गहरी खोज } : दलीप ट्रॉफी 2025 की दोनों फाइनलिस्ट टीमों का फैसला हो गया है। साउथ जोन के साथ ही सेंट्रल जोन ने फाइनल में जगह पक्की कर ली। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड पर खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले ड्रॉ रहे। पहली पारी में बढ़त के आधार पर साउथ और सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। 11 सितंबर से यहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन ने 536 रन ठोक दिए। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने 197 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा तन्य त्यागराजन ने 58, देवदत्त पडिक्कल ने 57 जबकि रिकी भुई ने 54 रनों की पारी खेली। नॉर्थ जोन की टीम 361 रन ही बना सकी।
सलामी बल्लेबाज शुभम खजुरिया ने 128 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में साउथ जोन ने एक विकेट पर 95 रन बनाए थे। तभी दोनों कप्तान ड्रॉ के लिए राजी हो गए। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज जोन ने पहले खेलते हुए 438 रन बनाए। टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 184 रन ठोक दिए। कप्तान शार्दुल ठाकुर के बल्ले से भी 64 रन की पारी निकली। जवाब में सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में 600 रन बनाए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट जोन के लिए अद्र्धशतक लगाया। टीम ने आठ विकेट पर 216 रन बना लिए थे, तभी मैच ड्रॉ करने पर बात बन गई।