एशिया कप में नए लुक के साथ उतरेगी टीम इंडिया, बिना स्पांसर नई जर्सी की पहली झलक आई सामने
दुबई { गहरी खोज }: एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम यूएई पहुंच गई है। नौ सितंबर से आठ देशों के इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। 10 को भारत यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पहले बार कोई मल्टीनेशनल टूर्नामेंट खेलेगी। भारत एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है। 2023 में वनडे फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया था। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की जर्सी सामने आ गई है।
टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने सोशल मीडिया पर जर्सी की फोटो शेयर की है। टीम की जर्सी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जर्सी ब्लू कलर की है, तो बाजू पर ऑरेंज कलर है। इसके साथ ही कॉलर पर तिरंगा का कलर है। इसमें सबसे खास बात है कि जर्सी का कोई स्पांसर नहीं है। जर्सी पर सामने सिर्फ इंडिया लिखा हुआ है। ड्रीम-11 पिछली सीरीज तक टीम इंडिया की जर्सी स्पांसर थी। उसके जर्सी स्पांसरशिप से हटने के कारण बीसीसीआई को बड़ा झटका लगा। यह डील ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के आने के बाद खत्म हो गई।
