वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीतें: रन अंतर से टॉप 5 विजय, भारत दो बार शामिल

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: वनडे अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में कई यादगार मुकाबले हुए हैं, लेकिन कुछ मुकाबले इतने एकतरफा साबित हुए कि उन्होंने इतिहास के पन्नों पर अमिट छाप छोड़ दी। रन अंतर से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का गौरव अब तक इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे जैसे बड़े क्रिकेटिंग देशों के पास है। हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 342 रन से हराकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वहीं, भारत ने भी 2023 में दो बार ऐसी जीत हासिल की, जिससे वह इस सूची में दो स्थानों पर काबिज है।
आइए जानते हैं ODI क्रिकेट के इतिहास में रन अंतर से हुई टॉप 5 सबसे बड़ी जीतों के बारे में। साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बल्लेबाजी में पहले उतरते हुए इंग्लैंड ने 414/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो रूट (100) और जैकब बेटल (110) ने शतक जमाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाई और मात्र 72 रन पर सिमट गई।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड बना डाला—342 रन का अंतर। यह मैच साबित करता है कि इंग्लैंड अपनी नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के साथ भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में कितना खतरनाक है।
भारत ने 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390/5 का स्कोर खड़ा किया।
विराट कोहली (166 नाबाद) और शुभमन गिल (116) ने शानदार शतक लगाए। जवाब में श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने मात्र 73 रन पर ढेर हो गई।
मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट चटकाए। यह जीत उस समय की सबसे बड़ी ODI जीत बनी—317 रन के अंतर से। इंग्लैंड के नए रिकॉर्ड से पहले तक यह विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम था।
2023 विश्व कप के दौरान दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी। ग्लेन मैक्सवेल ने महज़ 44 गेंदों पर 106 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि डेविड वॉर्नर ने भी शतक जमाया।
ऑस्ट्रेलिया ने कुल 399/8 रन बनाए। नीदरलैंड की पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। यह मुकाबला विश्व कप इतिहास की सबसे एकतरफा जीतों में गिना जाता है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 309 रन से बाज़ी मारी।
विश्व कप क्वालिफायर के दौरान ज़िम्बाब्वे ने अमेरिका को करारी शिकस्त दी। कप्तान सीन विलियम्स ने 174 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 408/6 तक पहुँचाया।
जवाब में अमेरिकी टीम केवल 104 रन ही बना सकी। ज़िम्बाब्वे ने यह मैच 304 रन से जीतकर इतिहास की चौथी सबसे बड़ी ODI जीत दर्ज की। यह जीत बताती है कि छोटे देश भी सही मौके पर बड़ा धमाका कर सकते हैं।
भारत ने उसी साल श्रीलंका के खिलाफ एक और विशाल जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357/8 रन बनाए। शुभमन गिल (92), विराट कोहली (88) और श्रेयस अय्यर (82) ने बेहतरीन पारियां खेलीं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाई और मात्र 55 रन पर सिमट गई। मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए। भारत ने यह मैच 302 रन से जीतकर अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया।