प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यशाला में अभिनंदन आज

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: जीएसटी में ऐतिहासिक सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को संसद के जीएमसी बालयोगी सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसके अगले दिन सोमवार को भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया
जाएगा।
भाजपा सांसद कार्यशाला का चार सत्रों में आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े छह बजे तक चलेगी।
भाजपा की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कार्यशाला के आरंभ में किया जाएगा। इस कार्यशाला में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्री और सभी भाजपा सांसद मौजूद रहेंगे।