राष्ट्र निर्माण में मारवाड़ी समाज का अहम योगदान : विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी समाज ने राष्ट्र निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने मारवाड़ी समाज से देश को विकसित राष्ट्र और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने शनिवार को छतरपुर स्थित अध्यात्म साधना केंद्र में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज सामाजिक सुरक्षा, समाज सुधार, शिक्षा, राष्ट्रहित, राष्ट्रीय एकता व समरसता के लिए सदैव सक्रिय रहा है। 19वीं शताब्दी में दिल्ली, पंजाब, जयपुर और बीकानेर के राजाओं ने अपने राज्यों में आर्थिक समृद्धि के लिए मारवाड़ी समुदाय को अनेक रियायतें देकर निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समुदाय के लोग जहां भी बसे उन्होंने वहां पूरे समाज को आर्थिक रूप से समृद्ध किया।मारवाड़ी समाज ने आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अमिट छाप छोड़ी है।